प्रतापगढ़, 13 दिसम्बर (कासं.)। पुलिस ने फाईनेंस 1 लाख 70 हजार 410 रुपये लेकर इस पर फरियादी ही संदेह के घेरे कम्पनी के पौने दो लाख रुपये एचडीएफसी बैंक में जमा कराने में आ गया जिससे मनोवैज्ञानिक छीनने के मामले में फरियादी को ही जा रहे थे। दोनो अलग अलग मोटर तरीके से पुछताछ की तो उसने अपने गिरफ्तार किया है। साईकिल पर थे। इसी दौरान जोधपुर साथी के साथ मिलकर रूपये गबन जानकारी के अनुसार 10 मिष्ठान भण्डार के पास उसे फोन करना स्वीकार कर लिया। इस पर दिसम्बर को कष्णपाल सिंह पिता आया तो वह मोटरसाईकिल रोक पुलिस ने कृष्णपालसिंह और उसके नारायण सिहं राजपूत निवासी कर बात करने लगा। इसी समय एक साथी शेलेन्द्रसिहं पिता प्रहलादसिहं वरमंडल हाल एजेन्ट लाईट माइक्रो अज्ञात व्यक्ति बिना नम्बरी सफेद राजपूत निवासी कल्याणपुरा थाना फाइनस कम्पनी ब्रांच प्रतापगढ ने अपाची मोटर साईकील लेकर आया हथुनिया को गिरप्तार कर रुपये शिकायत दर्ज करवाई कि वह और और मेरी मोटर साईकिल की टंकी पर बरामद कर लिए। रखा बैग उठाकर फरार हो गया। मैने मोटर साईकिल से पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस शिकायत के आधार पर पलिस ने प्रकरणा दर्ज कर उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल श्यामलाल, कांस्टेबल खेमचन्द, प्रकाश की विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आस पास दुकानदारों से पूछताछ कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज देखे लेकिन उसमें सामुदायिक गतिशीलताकार्यक्रम आयोजित उसका एक अन्य साथी कम्पनी के कही वारदात होना नजर नहीं आया।
फरियादी ही निकला फाईनेंस कम्पनी के रुपयों का चोर